Share Market Open Today. घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले. BSE सेंसेक्स सुबह 09:17 बजे 149.89 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,534.47 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 41.05 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. आज शुरुआती कारोबार में श्रीराम फाइनेंस के शेयर चार फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.75 फीसदी, सन फार्मा में 0.72 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 0.70 फीसदी, टाइटन में 0.67 फीसदी, टाटा स्टील में 0.61 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.61 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 0.59 फीसदी, पावरग्रिड 0.49 फीसदी, एचडीएफसी आई 0.49 फीसदी और एचडीएफसी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
ये शेयर टूटे
सेंसेक्स पर एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
एसजीएक्स निफ्टी में सपाट शुरुआत के संकेत
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा सात अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,891 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिले कि सोमवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट रह सकती है. ओपनिंग से पहले के सत्र में सेंसेक्स में 80 अंकों की तेजी देखने को मिल रही थी. वहीं, निफ्टी 18,865 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा था.
एशियाई शेयर बाजारों की सतर्क शुरुआत
एशियाई शेयर बाजार में पिछले सप्ताह पिछले पांच महीनों में सबसे तेज वृद्धि देखी गई. हालांकि सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में सतर्कता का रुख अपनाया. इसकी वजह यह है कि निवेशक ब्याज दरों पर चीन के फैसले और यूएस फेड रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के अगले मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं.