Google ने अपने प्ले स्टोर से कुछ भारतीय ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया था. गूगल के इस फैसले का पहले स्टार्टअप के CEO और फाउंडर ने विरोध किया. फिर सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया. इसके बाद गूगल ने शादी डॉट कॉम समेत कई ऐप को हटाने का फैसला वापस ले लिया.
दरअसल, शुक्रवार शाम को सामने आई खबर में कहा था कि Google ने 10 भारतीय ऐप को Play Store से हटाने का फैसला लिया. इसमें Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres जैसे नाम शामिल थे. बीते साल कंपनी ने कुछ ऐप डेवलपर को चेतावनी भी दी थी.
सरकार ने बुलाई बैठक
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को गूगल को इस तरह से भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकार ने ऐप्स डेवलपर्स और गूगल के बीच बिल पेमेंट विवाद को सुलझाने के लिए अगले सप्ताह एक बैठक बुलाने की भी बात कही है. भारत सरकार के कड़े रुख के बाद गूगल ने तुरंत अपने फैसल को वापस लेते हुए ऐप्स को प्ले स्टोर पर बहाल कर दिया है.
इससे पहले गूगल की तरफ से जानकारी दी गई थी कि प्ले स्टोर का करीब दो लाख से अधिक भारतीय ऐप डेवलपर्स इस्तेमाल करते हैं. सभी ऐप डेवलपर्स के लिए एक ही पॉलिसी है लेकिन कुछ ऐसे ऐप डेवलपर्स हैं जो बिलिंग पॉलिसी को मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. इसके बाद ऐप्स को हटाने का निर्णय लिया गया.