मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन पूजा का आयोजन 26 अक्टूबर को

 

रायपुर। इस वर्ष 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होने की वजह से मुख्यमंत्री निवास पर गोवर्धन पूजा का आयोजन 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। बता दें कि दिवाली के पांच दिनों के त्योहार में दूसरा दिन नरक चतुर्दशी का होता है, जिसे छोटी दिवाली, रूप चौदस, काली चौदस के नाम से जानते हैं. इस दिन यम के लिए दीपक निकालते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, इसलिए धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी मनाते हैं.

इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को है. इस दिन माता लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर की पूजा करते हैं. भगवान राम जब लंका विजय के बाद माता सीता को लेकर अयोध्या पहुंचे थे तो उनके स्वागत में दिवाली मनाई गई थी. तब से यह परंपरा चली आ रही है.

कार्तिक अमावस्या 2022: कार्तिक अमावस्या पर दिवाली मनाते हैं. हालांकि कार्तिक अमावस्या के स्नान का बड़ा महत्व है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.

error: Content is protected !!