गौ मांस और गौ तस्करी में शासन प्रशासन सुस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कड़ा कानून बनाने सौपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप प्रदेश में व्याप्त बिंदुवार समस्याओ के निराकरण की मांग की –

1 . प्रदेश मे चोरी छुपे हो रहे गौ मांस की बिक्री एवं निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगे ।
2 . छ.ग. से महाराष्ट्र में हो रही तेजी से गौ वंश तस्करी जिस पर शासन – प्रशासन की कार्यवाही का अभाव होना एवं कत्लखाने ले जाते समय कभी कभार पकड़े गए गौ वंश के पालन पोषण एवं रखरखाव की समुचित व्यवस्था बनायी जावे।
3 .गौ वंश तस्करी एवं अवैध गौ मांस बिक्री पर कड़े से कड़ा कानून लागू किया जाये
4 .गौ पालन से जैविक खाद निर्माण तथा फसलो में होने वाले रोगों से मुक्ति के लिये गौ मूत्र छिड़काव हेतु शासन द्वारा किसानो को प्रशिक्षण मिले ।
5 .पशु चिकित्सालय को मानव चिकित्सालय की तर्ज पर 24 घंटे चिकित्सा सुविधा हेतु खुला रखा जावे तथा जिले में पदस्थ वी.एफ.ओ. के संपर्क नंबर सार्वजनिक हो ।
6 .सभी नगर निगम अंतर्गत गौ वंशो के लिये बजट पारित करे , गौ चारागाह भूमि एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था बनायी जाए ।
7 .गौ वंश के रात्रि में होने वाले दुर्घटना तथा आपातकाल समय मे गौ चिकित्सा के लिये पशु चिकित्सक उपलब्ध रहे ।
8 . पशु पालको द्वारा अपने गौ वंश को अनिवार्य रूप से टैग करवाने हेतु कठोर नियम बने । 9 . गौ पालको को अपने जीवन निर्वाह हेतु स्वावलंबी बनाने हेतु शासन स्तर पर प्रशिक्षण दिया जावे ।
10 . माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार संपूर्ण गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त हो इसके लिये शीघ्र संपूर्ण प्रदेश में कार्यवाही शुरू की जावे।


इन पंक्तिबद्ध समस्याएं अपना विकराल रूप ले चुकी है जिसके निवारण हेतु विहीप बजरंग दल के पदाधिकारियों बजरंगियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया तथा कड़े कानून और नियम लागू करने की मांग की जिससे गौ माता के हितों का हनन पर रुक लगे।
उक्त स्थान पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री,बजरंग दल के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता,विहिप गौ रक्षा विभाग प्रमुख राज बहादुर सिंह, बजरंग दल गौ रक्षा जिला प्रमुख अंशुल कसार,जिला सेवा सह प्रमुख रिकु तिवारी, जिला विद्यार्थी प्रमुख गगन साहू,गौ रक्षा नगर प्रमुख राहुल ताम्रकार,युवा नेता सत्यम मिश्रा,वेद दुबे, हर्ष सिंह ठाकुर, राकेश दुबे, अवतार सेन,शुभम मोहले, विनोद कुमार पटेल,आयुष मलये,शुभम् नाविक,दिव्यांश साहू,याग्गेश साहू,लाल मोहन,सोहन साहू,आत्माराम सहित समस्त बजरंगीजन उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!