सरकार ने रद्द किया नया कुश्ती संघ, WFI अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता खत्म

नई दिल्ली। भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता रद्द कर दी है. सरकार ने महासंघ के नए अध्यक्ष के चुनाव के दो दिन बाद यह कदम उठाया है.

खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ की निलंबन करने के साथ नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह के साथ पूरी नई कार्यकारिणी को भी निलंबित कर दिया है. इसके साथ संजय सिंह के द्वारा लिए गए तमाम फैसले के अमल पर रोक लगा दी है.

बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के पद छोड़ने के बाद हुए चुनाव में उनके करीबी संजय सिंह के चुनाव में जीतने पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है.

पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में खेल छोड़ने की घोषणा कर चुकी हैं, वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री लौट दिया है. इसके साथ ही इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है, जिसमें प्रियंका गांधी ने साक्षी मलिक से उनके घर में जाकर मुलाकात की थी.

error: Content is protected !!