नया साल एलपीजी ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतें साल के पहले दिन सस्ते हो गए हैं। दिल्ली से मुंबई तक और कोलकाता से चेन्नई तक सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये 50 पैसे की कटौती की गई है
आपको बता दें कि 14 किलोग्राम वाले खाने बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमत उतनी ही है। यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है।
दिल्ली में 1 दिसंबर को 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये थी, जो कि अब 1804 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें सीधे यानी 14.5 रुपये की कमी आई है। मुंबई में भी 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये हो गई है। यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 15 रुपये सस्ता हो गया है।
कोलकाता में सबसे अधिक 16 रुपये की राहत मिली है। यहां पहले 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1980.50 रुपये का मिलता था, जो कि अब घटकर 1966 रुपये का हो गया है। पटना में इसकी कीमत पहले 2072.50 रुपये थी, जो कि 2057 रुपये हो गई है। इसमें सीधे 15.50 रुपये कमी आई है। चेन्नई में भी 19 किलो का सिलेंडर 1980.50 रुपये से घटकर 1966 रुपये का हो गया है। यहां 14.5 रुपये सस्ता मिलेगा।
दिसंबर में दिया था ग्राहकों को झटका
दिसंबर के महीने में सरकारी तेल कंपनियों ने ग्राहकों को झटका देते हुए कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों को बढ़ा दिया था। इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर में 16.50 रुपये की कीमतों में 16.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। नवंबर महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के रुपये बढ़ाकर कंपनियों ने ग्राहकों को निराश किया था।