दुर्ग। देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ दुर्ग शहर के कांग्रेस जनों ने पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर शनिचरी बाजार के समीप सभी दुकानों में जाकर मोदी सरकार के 10 साल को विफलताओं को बताया।
मीडिया से बात करते हुए वोरा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं, खाद्य पदार्थ, सब्जियों, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। केंद्र की सरकार ने जनता से झूठ बोलने के अलावा और कोई भी कार्य नहीं किया है. केंद्र सरकार अपनी हर बातों से मुकर गया जिसका परिणाम आज आम जनता को उठाना पड़ रहा है. केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हर नौजवान को रोजगार मिलेगा लेकिन वो बात भी सिर्फ जुमला साबित हुई. वोरा ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से सोयी हुई है, जनता के पैसे को सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लुटा रही है. आज देश के किसान की हालत अत्यंत दयनीय है उसे अपनी फसल का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है परन्तु भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान दुर्ग शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल ,ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद , ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली , नंदकिशोर शर्मा , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप वोरा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा , एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विनीश साहू , सन्नी साहू, रमीज रजा , चिराग शर्मा, रतनदीप कसार , पृथ्वी चंद्राकर , राहुल गोस्वामी , मोहित वाल्दे , सतीश रजक , शाश्वत पांडे , वरुण केवलतनी, रूपेश शर्मा एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।