नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की राज्य सभा सांसद सुष्मिता देव ने कहा, ‘हमने सरकार से मांग की थी कि बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर चर्चा करे. इस चर्चा को न कल और न ही आज कराई गई. अगर यह चर्चा होती तो सामने आता कि यह दाम बढ़ाना एक लूट है. सरकार इस पैसे का क्या कर रही है उसका भी हिसाब नहीं है.’ देश में 15 फीसदी पायलट महिलाः सिंधिया लोकसभा में 2022-23 के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नियंत्रण में अनुदान की मांगों पर बहस का जवाब देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हर देश में जहां 5 फीसदी ही महिला पायलट हैं तो भारत में कुल पायलट में से 15% पायलट महिलाएं हैं, यह महिला सशक्तिकरण का एक और उदाहरण है.
हेमा मालिनी ने सांझी कला का मुद्दा उठाया लोकसभा में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बिहार के मधुबनी चित्रकारों सहित पूरे देश के कलाकारों को कपड़ा उत्पादों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है. मैं कपड़ा मंत्री से पूछना चाहती हूं कि क्या सांझी कला में शामिल मथुरा-वृंदावन के कलाकारों के लिए भी ऐसा करने की कोई योजना है.