भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल में ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को एक बड़ी राहत मिलेगी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के अभ्यर्थियों से अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से लिए जाने वाले परीक्षा शुल्क का पचास प्रतिशत परीक्षा शुल्क देय होगा।
परीक्षा फॉर्म में 50 फीसदी दी राहत देने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। सभी विभागों के एसीएस-पीएस को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए निर्देश दे दिए है।तत्काल प्रभाव से लागू होगा राज्य सरकार का आदेश।