नई दिल्ली. केंद्र सरकार बुधवार को वित्त वर्ष 2022-2023 (FY23) और चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रही है. वहीं, पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रही है.
बता दें कि जीडीपी के आंकड़े किसी भी देश के लिए बेहद जरूरी डाटा होता है. दरअसल, ये देश की अर्थवयवस्था की पूरी तस्वीर दिखाते हैं.