राजनांदगांव। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में गौठान मेले के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। क्षेत्र के तुमड़ीबोड़ कलस्टर के ग्राम पंचायत कोपेडीह के आलीखुंटा, अर्जुनी कलस्टर के दीवान भेड़ी व डोंगरगांव ब्लाक के अन्य कलस्टर में भी गौठान मेला आयोजित हुआ।
आयोजित मेले में बतौर अतिथि शामिल हुए जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सुदृढ़ता के लिए भूपेश सरकार की सकारात्मक पहल पर गौठान के माध्यम से हमारे पारंपरिक उत्पाद आज वैश्विक बाजार तक पहुंच रहे हैं। प्रदेशभर में इस नवाचार से ग्रामीण क्षेत्र में बाजार खड़ा हो रहा है जिसमें सीधे महिलाओं के सहभागिता है।
जिला अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि गौठान मेले के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार की जनहितैषी योजनाएं आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रहीं हैं। प्रशासनिक अमला भी इस मेले के माध्यम से आम लोगों के बीच पहुंच रहा है। हितग्राहियों की समस्या के समाधान के साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है।
गौठान मेले के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौठान मेला में महिला समूह द्वारा उत्पादित किए गए सामग्रियों के स्टॉल लगाया जा रहा है। सरकार के नरवा-गरवा, घुरवा-बाड़ी योजना के संबंध में जनप्रतिनिधि व आमजनों को जानकारी दी जा रही है। गौठानों में हो रहे दूध उत्पादन, पशुपालन, मशरूम, सब्जी की खेती, जैविक खाद निर्माण, पैरा-कुट्टी, यूरिया उपचार, मछली पालन, बकरी पालन सहित बिहान समूह की महिलाएं गांव में दोना पत्तल निर्माण, हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर, पापड़, किराना दुकान, कपड़ा दुकान, सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य योजनाओं से लाभ कमा रहे हैं।
इस दौरान जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू के साथ पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलीराम साहू, महामंत्री राजेंद्र साहू, रोहित सोनकर, कोषाध्यक्ष टीकम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष चुम्मन साहू, हेमंत साहू, कमलेश साहू, डोंगरगढ़ ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष जयचंद ठाकुर, मीडिया प्रभारी गौतम वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, पुरुषोत्तम वर्मा, जनपद सदस्य मोहनीस साहू, भुनेश्वरी साहू, सरपंच विनोद वर्मा, नीलम गोस्वामी, जीवन पटेल, टीकम पटेल, वरिष्ठ कृषक लखन साहू महिला समूह विहान की अध्यक्ष सहित क्षेत्र के अन्य सरपंच-पंच, गौठान अध्यक्ष, कृषि सखी, पशु सखी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।