इजरायल से भारतीयों को निकालने हेतु सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन अजय’

Operation Ajay. इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ (#OperationAjay.) लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार देर शाम X पर एक पोस्ट में कहा कि इजराइल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए #Operation Ajay लॉन्च कर रहा हूं. विशेष चार्टर फ्लाइट्स और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

केंद्र सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

इससे पहले बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया. जिसका उद्देश्य इजराइल-हमास युद्ध की स्थिति की निगरानी करने और सूचना के साथ सहायता पहुंचाना है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नई दिल्ली में स्थापित कंट्रोल रूम में संपर्क करने के लिए 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +919968291988 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है जिसे +972-35226748, +972-543278392, [email protected] पर एक्सेस किया जा सकता है.

इजराइल के रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है. इसके लिए +970-592916418 (व्हाट्सएप भी) पर कॉल कर सकते हैं या फिर http://[email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं. दूतावास ने इजराइल में भारतीय नागरिकों को इस लिंक https://indembassyisrael.gov.in/whats?id=dwjwb पर पंजीकरण करने का भी सुझाव दिया है.

error: Content is protected !!