हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के वेबिनार में शामिल हुई राज्यपाल अनुसुईया उइके

राजनांदगांव। नगर सहित जिले भर में कल देश के 73वें गणतंत्र दिवस यानी गणतंत्र की 72वीं वर्षगांठ की धूम रही। शहर से लेकर सुदूर गांवों तक में गणतंत्र का उत्साह छलका। प्रातः काल जगह-जगह राष्ट्रध्वज फहराया गया। मुख्य समारोह म्यूनिसिपल स्कूल ग्राऊंड में आयोजित हुआ। जहां प्रदेश कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने झंडा फहराया। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, एसपी संतोष सिंह की उपस्थिति में पुलिस परेड का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री चौबे ने निजात्य अभियान को सफल बनाने रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया। यह अभियान लोगों में नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिये शुरू किया गया है। श्री चौबे ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मुआयना भी किया।

समीपस्थ ग्राम जंगलपुर में हायर सेकेंडरी, मिडिल व प्रायमरी स्कूल पशु औषधालय पंचायत भवन तथा शहीद स्मारक स्थल में झंडा फहराया गया। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ कोबरा कमांडो व गांव के सपूत पूर्णानंद साहू की शहादत को याद किया और इस खबर पर गौरवान्वित हुए कि उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शौर्य चक्र से नवाजा गया है।
नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल बोरी में कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए संस्था के निर्देशक उप अभियंता नीरज बाजपेयी एवं सोनल बाजपेयी की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया।

error: Content is protected !!