रायपुर। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में प्रदूषण रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘एक थाली-एक थैला’ अभियान चला रहा है। जिसके तहत पार्षद आकाशदीप शर्मा के द्वारा 111 थाली एवं थैला प्रभारी अनिल स्वर्णकार को भेट किया गया। इस दौरान विवेक बर्धन,वासु तोलवानी ,अनिल खेदुलकर ,थानू राम पटेल ,पप्पू जोशी ,हीरू मोहबे,मुकेश एवं सभी साथी गण मौजूद रहे।