खंडवा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को खंडवा जिले के दौरे पर रहे और विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुतियां भी दी.
जिले के ग्राम जामनी गुर्जर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल उपस्थित रहे. राज्यपाल ने अपने भाषण में महिलाओं के आत्म निर्भर होने पर खुशी जताई. राज्यपाल ने कहा कि केंद्र की योजनाओं से आम जनता के जीवन में काफी परिवर्तन आया है.
शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को राज्यपाल के हाथों हितलाभ वितरण भी किया गया. वहीं, मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से योजनाओं के बारे में हितग्राहियों ने जनता से संवाद किया. इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.