रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कवर्धा घटना के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है. राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि राजनीतिक, सामाजिक संगठन, वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से भेंट कर कवर्धा जिले में 3, 4 अक्टूबर को घटित घटना की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का अनुराध किया है.
कवर्धा घटना की न्यायिक जांच कराई जाए.
एक पक्ष के जेल निरूद्ध व्यक्तियों को निःशर्त रिहा किया जाए.
घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
कवर्धा में आमजनों और जन प्रतिनिधियों में आक्रोश है. जिसे निष्पक्ष कार्रवाई से शांत किया जाना आवश्यक है. ताकि सम्पूर्ण प्रदेश में इस प्रकार की कार्रवाई का मिसाल बन सके. असामाजिक तत्व और कोई भी पक्ष किसी प्रकार से अशांति फैलाने की कोशिश न कर सके.
राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि आपके ध्यान में उक्त तथ्य लाते हुए चाहूंगी कि इन ज्ञापनों और घटना पर संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई करें. वस्तुस्थिति से मुझे भी अवगत कराए.