रायपुर। ग्राम उत्तमपारा, गुमड़ी एवं पोरो गुमड़ी के ग्रामीणों के बीच कल 231 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मच्छरदानी, रेडियो सेट, इमरजेंसी लाइट एवं स्ट्रीट सोलर लाइट का वितरण किया गया। इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय डॉक्टर एवं 231वीं वाहिनी के मेडिकल ऑफिसर द्वारा इस क्षेत्र के ग्रामीणों को मलेरिया एवं डेंगू की जांच की गई। मलेरिया, डेंगू एवं अन्य बीमारियों के लिए डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाइयों का मुफ्त में वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम सुरेंद्र सिंह, कमांडेंट, 231वीं बटालियन के कुशल मार्गदर्शन में वहाँ मौके पर मौजूद मुनीश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, शिवपाल यादव, सहायक कमांडेंट, सरपंच- कोंडापारा, पुलिस प्रतिनिधि थाना-अरनपुर, बल के अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सभी सामान को उपस्थित ग्रामीणों में वितरित किया गया। इस अवसर पर मनीश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने बटालियन के लक्ष्य को दोहराया कि हम बस्तर के विकास के लिए सतत् प्रयासरत हैं और भविष्य में किसी भी समस्या में हम आपके साथ सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी अगर किसी को भी मेडिकल सुविधा की आवश्यकता हो तो हम अपने बटालियन के डॉक्टर द्वारा आपके सहयोग के लिए तैयार हैं। इस मौके पर सरपंच ने ग्रामीणों के तरफ से 231वी बटालियन को बधाई देते हुए अपना आभार व्यक्त किया।