राजनांदगांव। जिला सतनामी सेवा समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बाबा गुरूघासीदास जी के जीवन चरित्र पर आधारित स्वचलित झाँकी, पंथीनृत्य, डीजे और सात श्वेत ध्वजाधारी के अगुवाई में विश्व को सत्य, अहिंसा, शांति, समानता, भाईचारा का संदेश देने वाले सतनाम धर्म के प्रवर्तक परमपूज्य गुरूघासीदास बाबा की जयंती को नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सर्वश्री धनेश पाटिला (पूर्व मंत्री छ.ग.शासन), अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी, रामजी भारती (पूर्व विधायक डोंगरगढ़), चैनदास बांधव (संरक्षक जिला सतनामी सेवा समिति), शोभाराम बघेल, हर्षित स्वामी बघेल (विधायक डोंगरगढ़), पंकज बांधव (समाजसेवी), प्रो.जी.पी. रात्रे (कोषाध्यक्ष), विजय राय (महामंत्री), प्राचार्य के.एल. टांडेकर (शास. दिग्विजय महा., राज.), पी.आर.देशलहरा, डॉ. प्रकाश खूंटे (वरिष्ठ चिकित्सक), डा. श्रीमती माधुरी खूंटे (चिकित्सक), नेतराम देशलहरा, आत्माराम रात्रे, शिशुपाल भारती, मलिखम कोसरे, खेमचंद भारती (गुरूघासीदास सम्मान 2023), राजेन्द्र भारती, पार्थ ग्रेण्ड्रे, श्रीमती सुलोचना मारकंडे, श्रीमती क्रांति बंजारे, एच.आर. सोनेश्वरी, पवन कुर्रे, गोपीचंद गायकवाड़ व युवा वर्ग से अजय मारकंडे, पुनीत भारती, संदीप सिरमौर, अजय देशलहरे, कमलेश्वर सांडे,संजय कुर्रे, हेमेश जांगडे, शंकर देशलहरे, युवराज ढिंढी, मिश्रीलाल मारकंडे, छोटूलाल टंडन, नारायण भारती, परसराम राय, कौशल कुर्रे, प्रेम पात्रे, इसी प्रकार महिला वर्ग से अंजू बंजारे, उत्तरा कुर्रे, कविता रात्रे, सुशीला खिलारी, अशोक लता कुर्रे, शोभा गेण्ड्रे, प्रतिमा बंजारे, डॉ.रीना पाटिला, संतोषी पाटिला, सुशीला टंडन, इंदू कुर्रे, उषा बांधव, साधु संत में प्रमुख रूप में गिरजू देशलहरा, मनहरण लहरे, फगुवाराम, किशन कुर्रे, रूपदास खरे, सुुंदरलाल चतुर्वेदी, कृष्णा रात्रे, कुमदास जोशी, प्रेमलाल महिलकर, आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 18 दिसंबर को सतनाम भवन में गुरूगद्दी की महाआरती एवं ध्वजारोहण जिला सतनामी समिति के अध्यक्ष सूर्यकुमार खिलारी ने सभी सामाजिक बंधुओं के सहयोग से ध्वजारोहण, पूजा अर्चना का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री खिलारी ने समाज के सभी वर्गो को संबोधित करते हुए कहा हम सबका दायित्व है कि हमारा समाज और अधिक शिक्षित और सशक्त कैसे हो। इस पर समाज के बुद्धजीवी, युवा, महिला और छात्राओं को विचार मंथन और कार्य करना चाहिए। इस शोभायात्रा में अनु.जाति पो.मै.कन्या छात्रावास की कन्या छात्राओं ने विशेष योगदान प्रदान किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी तामेश्वर बंजारे ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।