Share Market Update: शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही आज हरे निशान में क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही निफ्टी 18200 के स्तर के भी पार चला गया तो वहीं सेंसेक्स में आज 700 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार खरीदारी देखी गई है.
शेयर मार्केट अपडेट
आज के बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने एक तरफा तेजी ही दिखाई. सेंसेक्स आज 709.96 अंक (1.16%) की तेजी के साथ 61764.25 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी गजब का उछाल आया. निफ्टी आज करीब 200 अंक तेज रही. इसके साथ ही आखिर में निफ्टी 195.40 अंक (1.08%) की तेजी के साथ 18264.40 के स्तर पर बंद हुई. आज कई शेयरों में भी उछाल देखने को मिला.
शेयर बाजार
भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मुनाफा कमाया. इसके साथ ही आज का कारोबारी दिन पांच महीने के उच्च स्तर पर खत्म हुआ. फाइनेंस, तेल और गैस शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स और निफ्टी50 में तेजी देखने को मिली. सोमवार को कारोबार में निफ्टी बैंक में 1.5 फीसदी की तेजी आई. हालांकि हेल्थकेयर और कंस्ट्रक्शन शेयरों में गिरावट रही.
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक 5.08 प्रतिशत मजबूत हुआ. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले शामिल हैं.
विदेशी बाजार
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने 777.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत चढ़कर 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
तिमाही नतीजे
वहीं आज दो बैंकिंग कंपनियों के नतीजे भी जारी किए गए हैं. इनमें केनरा बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 3,174.74 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने बताया कि मुख्य रूप से उच्च ब्याज आय के कारण उसका मुनाफा बढ़ा. बैंक ने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,666.22 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
केनरा बैंक
केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका कर पश्चात एकल शुद्ध लाभ 90.63 प्रतिशत बढ़कर 3,174.74 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,666.22 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 23.01 प्रतिशत बढ़ी. इसके अलावा इंडियन बैंक ने भी शानदार मुनाफा दर्ज किया है.
इंडियन बैंक
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 1,447 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका परिणाम बेहतर रहा. एक साल पहले इसी अवधि में बैंक ने 984 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.