शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिली है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार (Share Mraket Today) में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं तमाम ओवरलैप्स के साथ कारोबार करते हुए यह 17000 के स्तर को पार कर गया है।
How To Check Share Market Details
शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल नौ से जुड़े सेक्टर के शेयरों (Rise in Sensex shares) में तेजी दिख रही है। भारतीय प्रथम मंगलवार को डॉलर चिह्न 22 लोगों की झलक के साथ खुला।
Rise in Sensex shares
रुपया 81.15 प्रति डॉलर के मुकाबले 82.37 पर खुला। मंगलवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में Sensex के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
शेयर बाजार में तेजी की वजहें Stock Market Boom
वैश्विक शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी, डॉलर में शेयर 102 के करीब
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चिराग रुपये की झलक दिख रही है.
टीसीएस, एचसीएल टेक, आरआईएल सहित अन्य बड़े शेयरों में तेजी देखने को मिली है।