बरेली. छात्रा से साइबर ठगों ने रकम को आधे घंटे में 60 प्रतिशत बढ़ाने का लालच दिया. इसके बाद मोबाइल पर लिंक क्लिक करते ही अकाउंट से एक लाख रुपए पार हो गए. छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की जिस पर जांच शुरू कर दी गई है.
पूरा मामला बरेली का है. लखीमपुर खीरी निवासी बरेली कॉलेज की छात्रा से साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी के बहाने एक लाख रुपए की ठगी कर ली. लखीमपुर खीरी में संपूर्णा नगर के मुरारखेड़ा कॉलोनी निवासी शगुन सिंह बरेली में रामपुर गार्डन में रहकर बरेली कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं. मंगलवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिली छात्रा ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर मेसेज आया. इसमें बताया गया कि क्रिप्टो में रुपए जमा करने पर आधे घंटे में ही उनकी रकम को साठ फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा.
छात्रा ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद उसके मोबाइल में मौजूद ऑनलाइन पेमेंट एप से 99,990 रुपए तीन बार में कट गए. छात्रा ने एसएसपी को बताया कि उसके माता-पिता काफी मेहनत से रुपया कमाकर उसे पढ़ा रहे हैं, उसकी ठगी हुई रकम वापस कराई जाए. एसएसपी ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला साइबर सेल भेज दिया.