शेयर बाजार में आज लौटी हरियाली, Sensex और Nifty में आई तेजी….

Share Market Latest News : आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार (stock market) में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स (Sensex) 164 अंकों की बढ़त के साथ 71,479 के स्तर पर खुला. निफ्टी में भी 59 अंकों की बढ़त है. यह 21,477 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान Sensex के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखी गई.

आज से खुल रहे हैं 3 आईपीओ

Share Market Latest News: आज शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुले रहेंगे. इनमें क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड (मुफ्ती मेन्सवियर), आरबीजेड ज्वैलर्स लिमिटेड और हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड शामिल हैं. खुदरा निवेशक 21 दिसंबर तक इन इश्यू के लिए बोली लगा सकेंगे.

Share Market Latest News: इसके अलावा खुदरा निवेशक मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ये तीनों इश्यू कल सोमवार यानी 18 दिसंबर को खोले गए.

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं

कच्चे तेल की कीमत 78 डॉलर के पार पहुंच गई है. कच्चे तेल की कीमत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत 74 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल पर थी.

कल बाजार में गिरावट देखने को मिली थी

इससे पहले कल यानी सोमवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स (Sensex) 168 अंक गिरकर 71,315 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 38 अंक की गिरावट आई. यह 21,418 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखी गई.

error: Content is protected !!