जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. जीएसटी काउंसिल ने इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की है. पिछली बैठक 2 अगस्त को हुई थी, जिसमें कैसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के कराधान पर स्पष्टता प्रदान करने के लिए जीएसटी कानूनों में संशोधन को मंजूरी दी गई थी.
अब 7 अक्टूबर को होने वाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक में 5 बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बाजरा यानी मोटे अनाज पर जीएसटी दरों में कटौती को लेकर फैसला ले सकती हैं. बाजरे के पैकेज्ड उत्पादों पर 5% जीएसटी लागू है. क्योंकि, सरकार बाजरे के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है, इसलिए मोटे अनाज यानी बाजरा पर जीएसटी दर घटाकर शून्य फीसदी की जा सकती है.
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर 28 फीसदी जीएसटी लागू करने के लिए नए अपडेट को लेकर चर्चा हो सकती है. इसमें कुछ बिंदुओं को लेकर कंपनियों ने आपत्ति जताई है. वहीं सरकार ने कई कंपनियों को जीएसटी भुगतान को लेकर नोटिस भी भेजा है. इसके अलावा जीएसटी परिषद की बैठक में दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) के पुनर्गठन पर फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ जीएसटी काउंसिल स्टील स्क्रैप पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म लागू करने और जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को लेकर भी फैसला ले सकते हैं.