गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफ़ा

अहमदाबाद। गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अब से कुछ देर पहले राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंप दिया है। अगले साल के आख़िर में गुजरात में चुनाव है, ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन के इस फ़ैसले के पीछे पूरी क़वायद आगामी विधानसभा चुनाव ही है।
गुजरात की धरती भाजपा और हिंदुत्व की प्रयोगशाला मानी जाती है। भाजपा के इस दौर में जहां मोदी एकमेव शक्ति शेष नास्ति हैं, और गुजरात को मोदी गर्व के रुप में पेश करते रहे हैं।
लेकिन हालिया कुछ अरसे से भाजपा के लिए गुजरात में “फ़ील गूड” का मसला नहीं है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सक्रियता और विकास समेत कई मुद्दों पर गुजरात सरकार को घेरने में दोनों प्रमुख विपक्षी दल सफल होते दिख रहे हैं।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफ़े को लेकर चर्चाएँ बहुत दिनों से चल रही थीं। गुजरात का चुनाव लोकसभा के ठीक पहले है, ज़ाहिर है अगर गुजरात भाजपा के हाथ से खिसका तो इसे मोदी का गर्व प्रदेश से ख़ारिज होना मानते हुए विपक्षी आक्रामक होगा। नतीजतन विजय रुपाणी का इस्तीफ़ा ले लिया गया है। नज़र अब इस पर टिक गई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा !

 

error: Content is protected !!