Gujarat elections:जनता और सरकार के संयुक्त प्रयास से दुनिया में बजा गुजरात का डंका-PM मोदी

 

गांधीनगर. पीएम नरेंद्र मोदी ने राजकोट के धोराजी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता और सरकार के संयुक्त प्रयास से पूरी दुनिया में गुजरात का डंका का बजा रहा है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में अगर केवल पानी की समस्या पर ही विचार किया जाए तो साफ हो जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में पिछले दो दशक में कितना काम किया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल की तपस्या के बाद गुजरात आज इस मंजिल पर पहुंचा है. इसी राजकोट में रेलगाड़ी से पानी पहुंचाया जाता था. जिसके लिए कितनी लंबी लाइन लगती थी. उस समय टैंकरों से पानी पाने के लिए माताओं को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती थी. नर्मदा पर बांध बनाने का काम तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू के समय में शुरू हुआ था. लेकिन काम अटक गया और अंत में नरेंद्र मोदी के आने पर ही नर्मदा पर बांध बनाकर उसके पानी को गुजरात के सूखे इलाकों में पहुंचाया गया.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार और जनता की संयुक्त मेहनत से गुजरात के नाम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. इसे बर्बाद नहीं होने देना है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस गुजरात में पहले साइकिल तक नहीं बनती थी, उनकी कोशिश से अब वहां हवाई जहाज बनने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ नेता देश में यात्रा कर रहे हैं. उनकी पार्टी के नेताओं से जनता को पूछना चाहिए कि राजकोट में पानी की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने क्या किया है! कांग्रेस के शासन में तो हैंडपंप लगाकर पल्ला झाड़ लिया जाता था. इसके साथ ही जनता ने जल संरक्षण के उपाय अपना कर इलाके में भूजल का स्तर ऊपर उठाया. जबकि पूरे देश में पानी की स्तर घटता जा रहा है.

error: Content is protected !!