राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग तथा राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बालवीर दिवस का आयोजन किया गया। प्रो.संजय सप्तर्षि ने कहा कि शासन के हमारा देश अत्यन्त प्राचीन है और इसके इतिहास के महत्वपूर्ण पन्नों का ज्ञान प्रत्येक विद्यार्थी को होना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ.हरनाम सिंह अलरेजा ने सिख इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि गुरूनानक देव से लेकर गुरूगोविन्द सिंह तक सारे सिख गुरू समाज और कर्तव्यों को लेकर सदैव सजग और प्रतिबद्ध रहे उन्होंने गुरू गोविन्द के चारों बेटों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहदत का इतिहास बतलाया तथा कहा कि गुरू गोविन्द सिंह ने ना केवल अपने माता पिता वरन अपने चारो बच्चों तथा स्वयं को अन्याय के खिलाफ कुर्बान कर दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.किरणलता दामले, वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.अनिता महिश्वर, इतिहास विभागाध्यक्ष, डॉ.शैलेन्द्र सिंह, राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ.अमिता बख्शी, प्रो.महेश श्रीवास्तव, प्रो.हिरेन्द्र बहादुर ठाकुर, प्रो.हेमलता साहू, डॉ.अजय शर्मा सर तथा अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।