H1N1 वायरस ने फिर दी दस्तक, देश में 516 लोग संक्रमित, 6 मरीजों की मौत…

देश में एक बार फिर H1N1 वायरस यानि स्वाइन फ़्लू का खतरा मंडराने लगा है. देश के 8 राज्यों में काफी तेजी से इसका प्रसार बढ़ा है. भारत (India) के 16 राज्यों में H1N1 के 516 मामले सामने आए, जिनमें 6 लोगों इजाज के दौरान मौत हो गई. सबसे ज्यादा मौतें केरल (Kerala) में हुईं. NCDC ने दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में स्थिति गंभीर बताई है और निगरानी बढ़ाने की अपील की है.

स्वाइन फ्लू यानी एच1एन1 वायरस का संक्रमण फिर पांव पसार रहा है. देश के 8 राज्यों में काफी तेजी से इसका प्रसार बढ़ा है. जनवरी 2025 में 16 राज्यों में 516 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए. वहीं 6 लोगों की इसकी वजह से जान भी चली गई. सबसे अधिक मौतें केरल में हुई. यहां 4 लोगों की जान गई, जबकि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौत हुई.

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी NCDC की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हालात गंभीर है. स्वाइन फ्लू को लेकर NCDC ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में निगरानी बढ़ाने की अपील है. अब तक तमिलनाडु में 209, कर्नाटक में 76, केरल में 48, जम्मू-कश्मीर में 41, दिल्ली में 40, पुडुचेरी में 32, महाराष्ट्र में 21 और गुजरात में 14 केस सामने आए हैं.

NCDC ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने बताया कि 2024 में 20,414 लोग संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें 347 की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में सर्वाधिक 28,798 मामले दर्ज किए, जिनमें 1,218 लोगों की मौत हुई. केंद्र सरकार पहले ही इस तरह की बीमारी पर तत्काल रिस्पांस के लिए टास्क फोर्स का गठन कर चुकी है.

इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, एनसीडीसी, आईसीएमआर, दिल्ली एम्स, पीजीआई चंडीगढ़, निम्हांस बंगलूरू, विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग सहित अलग-अलग मंत्रालयों के टॉप अधिकारी शामिल हैं. बता दें कि एच1एन1 एक तरह का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसे स्वाइन फ्लू भी कहा जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!