हाट बाजार, आनंद वाटिका, सिनेमा लाईन सहित दो चौक का हुआ नामकरण

राजनांदगांव। निगम सीमाक्षेत्र स्थित हाट बाजार, आनंद वाटिका और सिनेमा लाईन के अलावा कमला कालेज तिराहा व आर.के.नगर चौक का नामकरण मांग अनुसार नगर निगम द्वारा महापौर परिषद एवं सामान्य सभा में विधिवत संकल्प पारित कर नामकरण किया गया।
नामकरण के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, समाजिक संस्थाओं के द्वारा महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के समक्ष नामकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया था, आवेदन पर विचार करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने महापौर परिषद में नामकरण का प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति हेतु सामान्य सभा की ओर अग्रेषित किया था जहॉ स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि छ.ग. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा नियम 66 (1) (घ) एवं नियम 337 (1)(अ) की शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये तथा महापौर परिषद की बैठक दिनांक 18 फरवरी 2021 में पारित संकल्प एवं सामान्य सभा की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर 2021 में पारित संकल्प के तहत सिनेमा लाईन का नामकरण अणुव्रत मार्ग किया गया। इसी प्रकार 18 फरवरी 2021 को महापौर परिषद में पारित संकल्प एवं सामान्य सभा की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर 2021 में पारित संकल्प के तहत आनंद वाटिका का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी वाटिका किया गया। 25 मार्च 2021 को महापौर परिषद में पारित संकल्प एवं सामान्य सभा की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर 2021 में पारित संकल्प के तहत वार्ड नं. 37 स्थित हाट बाजार का नामकरण शहीद संदीप यदु हाट बाजार के नाम से किया गया, इसके अलावा 25 मार्च 2021 को महापौर परिषद में पारित संकल्प एवं सामान्य सभा की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर 2021 में पारित संकल्प के तहत स्टेडियम रोड कमला कालेज तिराहा (चौक) का नामकरण स्वामी विवेकानंद चौक तथा 31 अगस्त 2021 को महापौर परिषद में पारित संकल्प एवं सामान्य सभा की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर 2021 में पारित संकल्प के तहत रामकृष्ण वार्ड नं. 45 स्थित आर.के.नगर चौक का नामकरण महाराणा प्रताप चौक किया गया। नामकरण करने पर समाज के लोग एवं क्षेत्रवासियों ने महापौर सहित पार्षदों एवं निगम परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!