शहर सहित गांवों में भी हनुमान जयंती की धूम, जगह-जगह हवन, भंडारा

राजनांदगांव। जिले के सभी 8 नगरों राजनांदगांव , डोंगरगढ़, खैरागढ़ छुईखदान, गंडई, डोंगरगांव, चौकी और छुरिया सहित गांवों मंे भी श्रीराम भक्त बजरंग बली के जन्मोत्सव से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। संस्कारधानी मंे तो कल मोटर बाइक रैली के साथ जोरदार माहौल बना हुआ है। आज अपराह्न म्यूनिसपल स्कूल मैदान से विराट शोभायात्रा भी निकलने वाली है जिसे लेकर पुलिस व सिविल प्रशासन द्वारा शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये व्यपक तैयारियां कर ली गईहै।
0- मंदिरों में सुबह से भीड़
हनुमान जी के मंदिरों मंे आज प्रातः से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शनिवार मारूति जी का दिन होने से उनके मंदिरों में और ज्यादा रौनकता आ गई है। यहां दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक सहित हनुमान जी के मंदिरों में सुबह पूजा पाठ आरती शोभायात्रा , हवन पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण, भंडारा आदि का दौर चल रहा है। मानव मंदिर चौक स्थित हनुमान मंदिर मंे चिलचिलाती धूप मंे भी प्रसाद लेने वालों की कतार लगी है। हमालपारा स्थित हनुमान मंदिर मंे हलुवा वितरण होते देखा गया। पुराना गंज चौक स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में भी विविध कार्यक्रम चल रहे है। पास के गांव जंगलपुर में तालाब जगत स्थित बरगद के नीचे हनुमान मंदिर का पुनर्निमाण करके बड़ा बनाया गया है, जहां भी शोभायात्रा हवन पूर्णाहुति के भंडारा तथा मेन रोड किनारे हनुमान मंदिर में पूजा पाठ हवानादि के बाद प्रसाद वितरण की तैयारी है। भानपुरी हनुमान मंदिर मंे भी भक्तों का तांता है।

error: Content is protected !!