भूमिका साहू के एमबीबीएस में चयन से खुशी

सुरगी/ राजनांदगांव. सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता.यदि व्यक्ति में किसी कार्य को पूरी शिद्दत एवं ईमानदारी से करने का लगन हो तो अनेक बाधाओं के बावजूद सफलता एक दिन जरूर कदम चूमती है. इसी बात को चरितार्थ की है सुरगी के समीपस्थ ग्राम कोटराभांठा की कुमारी भूमिका साहू  का चयन जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीएस की पढ़ाई हेतु हुआ है. भूमिका ने कोटा ( राजस्थान) में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई की. इस बीच देश में कोरोना का खतरनाक दौर चला. इस संकट की घड़ी में भी भूमिका ने एक सकारात्मक सोच रख कर पढ़ाई की. परिवार का भी बहुत बढ़िया सपोर्ट मिला.भूमिका प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है. उन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन किया. भूमिका के परिवार में शिक्षा के प्रति एक अच्छा माहौल है. उनके दादा जी हीरामन लाल साहू शिक्षक रहे हैं. छोटे दादा देव कुमार साहू वृहताकार सहकारी समिति में कैशियर रहे हैं तो उनके एक चाचा जी राजेश कुमार साहू कोटराभांठा के सरपंच रह चुके हैं और स्वच्छता अभियान के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कृत हुए थे.उनके पिता जी भूपेन्द्र कुमार साहू प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए रहे है.सृजन स्कूल कोटराभांठा,सुरगी के संचालक रहे. वर्तमान में वे बचेली में NMDC में पद पर पदस्थ है और जिला साहू संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष पद का निर्वहन करते हुए लोगों में सामाजिक जन जागृति एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में महती भूमिका अदा कर रहे हैं. साथ ही वे साहित्य से भी बहुत लगाव रखते हैं. वे साकेत साहित्य परिषद सुरगी के वरिष्ठ सदस्य हैं.

भूमिका की मां शिक्षिका है. इस मेधावी छात्रा की उपलब्धि पर परिवारिक जनों के साथ ईष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बधाई देने वालों में मंडल साहू संघ मुड़पार के अध्यक्ष जीवन लाल साहू, पूर्व अध्यक्ष खिलावन राम बनपाल, हीरामन लाल साहू शिक्षाविद,साहित्य प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव के संयोजक ओमप्रकाश साहू अंकुर, सलाहकार महेन्द्र कुमार बघेल मधु, साकेत साहित्य परिषद सुरगी के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर, सचिव कुलेश्वर दास साहू, अमृत दास साहू,मंडल साहू संघ मुड़पार के सचिव हेमंत कुमार साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक गोविंद साव, सचिव रोशन लाल साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यशवंत कुमार साहू, इन्द्र कुमार साहू, हरिनारायण साहू, गोपाल राम साहू,राजेश साहू ,डा.एस कुमार साहू, डोहर दास साहू एवं अन्य लोग सम्मिलित है.

error: Content is protected !!