Harmanpreet Kaur ने T20I में रच दिया इतिहास, धोनी जैसा कमाल कर हिलाई रिकॉर्डबुक

Harmanpreet Kaur Most Successful Captain In Women T20I: हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने वो कमाल कर दिखाया, जो अब तक कोई भी नहीं कर पाया था. जैसे मेंस टीम के लिए एमएस धोनी टी20 में सबसे सफल कप्तान बने थे, ठीक वैसे ही अब हरमनप्रीत कौर ने इतिहास लिखा है.

Harmanpreet Kaur Most Successful Captain In Women T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. कौर ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं कर पाई थी. रिकॉर्ड ये है कि वो अब महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं. इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान एमएस धोनी जैसा खास बना दिया है, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत को नई पहचान दी थी. अब कौर ने यही काम महिला क्रिकेट के लिए किया है.

हरमनप्रीत कौर ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड 26 दिसंबर 2025 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही कौर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा. आज से पहले तक लैनिंग के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को अपनी कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में 76 मुकाबलों में जीत दिलाई थी, जबकि हरमनप्रीत कौर अब 77 जीत के साथ इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गई हैं और उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

दाएं हाथ की तूफानी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला टीम के लिए अब तक 130 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. जिनमें से 77 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान (Captain with most wins in Women’s T20 International cricket)

77 – हरमनप्रीत कौर (भारत)- 130 मैच
76 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 100 मैच
72 – हीथर नाइट (इंग्लैंड)- 96 मैच
68 – चार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- 93 मैच

कैसा है हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल करियर?

जब हम हरमनप्रीत कौर के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालते हैं तो उनके आंकड़े बढ़िया नजर आते हैं. अब तक उन्होंने भारत के लिए 185 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 165 पारियों में 28.90 की औसत से 3700 रन बनाए हैं. वो एक शतक और 14 फिफ्टी लगा चुकी हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया है और 62 पारियों में 32 विकेट चटकाए हैं. अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अगले साल टी20 विश्व कप 2026 खेलने उतरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!