रायपुर। हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर के मेफेयर होटल में रुकवाया गया है। विधायकों से गुरुवार रात को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रविंद्र चौबे ने मुलाकात की और लंबी चर्चा की। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक विधायक होटल में ही रुके हैं। कांग्रेस नेताओं की मानें तो विधायकों को देर शाम चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर ले जाया जा सकता है, हालांकि अभी तक कोई अधिकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन और दीपेंद्र हुड्डा के साथ विधायकों की नाश्ते की टेबल पर चर्चा हुई। कुछ विधायकों ने मेफेयर में स्विमिंग पूल में नहाकर गर्मी दूर की। रायपुर का तापमान आज 42 डिग्री से ज्यादा बताया जा रहा है। ऐसे में दोपहर में विधायक कहीं भी बाहर घूमने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं।
राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा और राजस्थान में बनी परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा का काम है, जहां बहुमत नहीं है, वहां खरीद-फरोख्त करना। धन बल, छल बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना है। भाजपा यही करती रही है। हरियाणा से कांग्रेस विधायकों का रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है।
राज्यसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस के 27 विधायक पहुंचे रायपुर
कांग्रेस ने अपने विधायकों के संस्कार, आचरण और चरित्र की चिंता करते हुए राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग से बचने के लिए हरियाणा के 27 विधायकों को रायपुर भेज दिया है। कुल 29 नेता गुरुवार की शाम को विशेष विमान से यहां पहुंच गए हैं। इन्हें फिलहाल नवा रायपुर के एक निजी होटल में रुकवाया गया है।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो विधायकों को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में रुकवाने की व्यवस्था की गई है। बस्तर के चित्रकोट में भी रिसार्ट बुक कराया गया है। चर्चा है कि सभी विधायक यहां नौ जून तक रहेंगे। 10 जून को मतदान होना है।