Hathras Stampede. यूपी के हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगभग 150 लोग घायल हैं. वहीं, सत्संग करने वाले भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि अब तक गायब है. इस बीच अब हाथरस भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
हाथरस सत्संग भगदड़ मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. इस याचिका में घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है. इस मामले की रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए. यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब, 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से जांच कराने और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.
बता दें कि हाथरस में भगदड़ के कारण हुई सैकड़ों लोगों की मौत के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल हुई है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी भेजी गई है. चीफ जस्टिस को भेजे गए पत्र में हादसे की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है. अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस के नाम लेटर पेटिशन भेजी है.