भक्तिमय वातावरण में हवन पूर्णाहूति संपन्न, कल से विसर्जन का सिलसिला

राजनांदगांव। क्वांर या शारदीय नौरात्रि पर्व के चलते आ अष्टमी तिथि पर देवी स्थापना स्थलों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूर्णाहूति संपन्न किये जाने का क्रम दिन भर चला। इसके बाद कल सुबह से विसर्जन का क्रम चलेगा। मंदिरों में स्थापित जोत, जंवारों की तथा मंदिरों के अलावा चौक-चौराहों में स्थापित सरस्वती, दुर्गा, काली आदि की पार्थिव प्रतिमायें जस सेवा मंडलियों की अगुवानी में विजर्सन यात्रा निकाल नदी, सरोवर ले जायी जायेंगी। बता दें कि जिले के शहरों राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, चौकी, गंडई, छुईखदान, खैरागढ़ सहित गांवों, कस्बों में नौरात्रि पर्व की धूम मची हुई है।

error: Content is protected !!