कभी देखा है सिर पर सींग वाला सांप? अनोखे नागराज देखे वीडियो में

 

कुदरत में न जाने कितने ही रहस्य हैं जिससे इंसान अब तक अनजान हैं. वैज्ञानिक हो या खोजकर्ता या फिर आम लोग कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि मैं कुदरत को 100 फीसदी समझ चुका हूं, और धरती के हर जीव जंतु को पहचानता हूं. जब भी इंसान को लगता है की वो सब कुछ जान गया तभी अचानक आँखों के सामने कुछ ऐसा पड़ता है जिसे देख लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर सांप की एक अजीबोगरीब प्रजाति से सामना हुआ तो लोग अचरज से भर उठे.

ट्विटर के Dushyant Kumar पर शेयर एक वीडियो में सींग वाले सांप को देख लोग अचरज में पड़ गए. पथरीली जमीन पर तेजी से भागते सांप के मुहाने को देख लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे. सीधा सपाट सा दिखने वाला जीव अचानक सींगों के साथ नजर आया तो लोगों ने इसे कुदरत का कलियुगी करिश्मा कह दिया. हालांकि विवाद औक मतभेद भी ढ़ेरों हैं.

कैमरे में कैद दिखी सिर पर सींग वाले सांप की अनोखी प्रजाति
कैमरे में कैद सींग वाले सांप को देख हर कोई अचरज में पड़ गया. किसी सांप के सिर पर सींग होती है ऐसा बेहद अजीब और अनोखा था. लिहाजा बहुत से लोगों को इस वीडियो पर यकीन ही नहीं हुआ. उनका मानना है की यह वीडियो फेक है. लेकिन वायरल वीडियो में सींग वाला सांप तेजी से भागता साफ साफ दिखाई दे रहा है. गौर से देखने पर सांप का मुहाना आम से कुछ अलग दिखाई दे रहा है. सिर के दोनों तरफ उभरे हुए अंग दिखाई दे रहे हैं जिससे कहा गया कि वह सांप की सींगें है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि दरअसल सांप ने मेंढक का शिकार किया है और वीडियो में उसी मेंढक के पैर दिखाई दे रहे हैं जिसे सांप ने मुंह में पकड़ा है. बहुत से लोग एक अनोखे जीव को देखकर हतप्रभ थे.

रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं सिर पर सींग वाले सांप
ढेरों सवालों और शंकाओं के बीच यह वीडियो फेक है या रियल ये तो नहीं पता, लेकिन धरती पर सींग वाले सांप होते हैं. रेगिस्तानी इलाकों में सिर पर सींग वाले सांपों का पाया जाना कोई नई बात नहीं है. सींग वाले सांपों को रेगिस्तानी वाइपर स्नेक कहा जाता है. जिसका पाया जाना राजस्थान में काफी आम होता है. इंटरनेट पर सर्च करने पर आपको ऐसी कई प्रजातियों और तस्वीरों के जरिए इस बात की तसल्ली हो जाएगी कि सिर पर सींग वाले स्नेक होते हैं. कहीं और नहीं ये भारत में भी मिलते हैं.

error: Content is protected !!