कभी देखा है ऐसा चोर! पहले चोरी, फिर लिखा माफीनामा, कहा- “मुझे माफ कर दो, एक महीने में….

Tamil Nadu Viral News: तमिलनाडु में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने चोरी करने के पीछे की अपनी विवशता का पत्र लिखा है। चोर ने पहले तो एक रिटायर्ड टीचर के घर चोरी की। इसके बाद उसने माफी मांगते हुए एक नोट भी छोड़ा। इस नोट में चोर ने लिखा था कि वह चुराई गई सारी चीजें एक महीने में वापस कर देगा।

पुलिस को घर से जो लेटर मिला उसमें चोर ने लिखा था कि मैं चोरी इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मेरे घर में कोई बीमार है। मेघनापुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

दरअसल पूरा मामला मेघनापुरम के सथानकुलम रोड पर हुई। यहां रहने वाले सेल्विन और उनकी पत्नी दोनों रिटायर्ड टीचर हैं। ये दोनों 17 जून को चेन्नई में अपने बेटे से मिलने गए थे। इस दंपति ने अपनी गैरहाजिरी में समय-समय पर घर की सफाई के लिए सेल्वी नाम की एक मेड को रखा था। सेल्वी 26 जून को सेल्विन के घर पहुंची तो मेन गेट खुला देखकर चौंक गईं।

गेट खुला देखने के बाद मेड ने फौरन इसकी सूचना सेल्विन को दी। इसके बाद सेल्विन घर के लिए निकले, जब वह घर पहुंचे तो अंदर 60,000 रुपये कैश, 12 ग्राम सोने की जूलरी और एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी हो चुकी थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सेल्विन के घर की तलाशी ली, तो उन्हें कथित तौर पर चोर की ओर से छोड़ा गया एक माफीनामा पत्र मिला, जिसमें उसने माफी मांगी थी। साथ ही एक महीने में चोरी की गई चीजों को वापस करने का वादा किया था। चोर ने लेटर में लिखा था, “मुझे माफ कर दो। मैं इसे एक महीने में वापस कर दूंगा। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मेरे घर में कोई बीमार है। मेघनापुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पहले भी सामने आया था ऐसा मामला

बता दें कि पिछले साल केरल में भी इसी तरह की घटना हुई थी। एक चोर ने तीन साल के बच्चे से सोने का हार चुराया था और उसे बेचकर मिले पैसे माफीनामे के साथ लौटा दिए थे। यह घटना पलक्कड़ के पास हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!