HCL Tech Q1 Results: आईटी कंपनी एचसीएल टेक का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (YoY) 20.46% बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,534 करोड़ रुपये था।
वहीं, पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह 3,986 करोड़ रुपये था। यानी तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के शुद्ध लाभ में 6.8% की बढ़ोतरी हुई है। एचसीएल ने शुक्रवार (12 जुलाई) को Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।
एचसीएल टेक ने 12 रुपये के लाभांश की घोषणा की
एचसीएल टेक के बोर्ड ने शेयरधारकों को 12 रुपये प्रति शेयर के लाभांश को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का एक हिस्सा देती हैं, इसे लाभांश कहा जाता है।
एचसीएल टेक की आय 9.45% बढ़कर 29,160 करोड़ रुपये हो गई
एचसीएल टेक की आय पहली तिमाही में सालाना आधार पर 9.45% बढ़कर 29,160 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 26,640 करोड़ रुपये थी। वहीं, पिछली तिमाही (Q4FY24) में कंपनी की आय 28,915 करोड़ रुपये थी। यानी Q4FY24 के मुकाबले Q1FY25 में कंपनी की आय में 0.84% की बढ़ोतरी हुई है।
एचसीएल टेक के शेयर ने एक साल में 40.63% का रिटर्न दिया है
एचसीएल टेक के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 2.39%, 1 महीने में 8.55%, 6 महीने में 1.36% और एक साल में 40.63% का रिटर्न दिया है। सिर्फ इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 5.26% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसमें 78 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 4.23 लाख करोड़ रुपए है।