HDFC Bank Market Cap: पिछले कारोबारी हफ्ते में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 60,678 करोड़ रुपये गिर गया है. इस दौरान शेयर बाजार में सूचीबद्ध देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 का बाजार मूल्यांकन कुल मिलाकर 1.73 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है.
इस गिरावट के बाद एचडीएफसी का मार्केट कैप घटकर 10.93 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एक सप्ताह पहले (3 मई) यह 11.54 लाख करोड़ रुपये था. इसके अलावा एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईटीसी को भी इस दौरान गिरावट का सामना करना पड़ा है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट-कैप ₹33,270 करोड़ बढ़ गया
वहीं, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कारोबार के दौरान एक हफ्ते में अपनी मार्केट वैल्यू में 33,270 करोड़ रुपये जोड़े हैं. अब कंपनी की वैल्यू 5.54 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
इस दौरान टीसीएस, भारती एयरटेल और इंफोसिस का मार्केट कैप भी बढ़ा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर बाजार में 1,361 अंक (1.84%) की गिरावट आई है. हफ्ते के आखिरी दिन यह 72,664 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार को बाजार में तेजी रही
10 मई को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 72,664 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 97 अंकों की बढ़त देखी गई, यह 22,055 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखी गई.
9 मई को बाजार 1000 अंक से ज्यादा गिर गया था
9 मई (गुरुवार) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखी गई.