राजनांदगांव (दैनिक पहुना )। शहर के बसंतपुर पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 सितंबर को अपने दोस्तो के साथ मोहारा ओव्हर ब्रीज के पास खडे होकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान देवा यदु, भूषण उईके एवं उसके अन्य साथी इन लोगो को शराब पीने के नाम से पैसे की मांग करने लगे तथा नही देने पर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं बीयर की खाली बोतल से मारपीट किया है। थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 430/25 धारा 296,115(2),119(2),351(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। देवा यदु पिता कृष्णा निवासी नंदई कुंआ चौक थाना बसंतपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कथन लिया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया तथा प्रकरण अन्य आरोपीगणों की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख, आरक्षक मोहसीन खान, आशीष मानिकपुरी एवं प्रवीण मेश्राम की सराहनीय भूमिका रही।

