‘अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी’, NDA Parliamentary Meeting में PM Modi का विपक्ष पर तंज, राहुल गांधी पर कही ये बात

नईदिल्ली। NDA संसदीय दल की बैठक दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में आयोजित की गई, जिसमें गठबंधन के सभी सांसद शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार पहनाकर ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए सम्मानित किया। इस दौरान सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित कर विपक्ष तंज कसा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराकर विपक्ष ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी। यह उनकी गलती थी, जिससे विपक्ष की काफी फजीहत भी हुई। इस तरह की चर्चाओं की फील्ड में हम माहिर हैं।

राहुल गांधी पर बिना नाम लिए कसा तंज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जिनको बेवजह कुछ भी बोलने की आदत होती है। उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘चीन ने भारत की जमीन कब्जा ली है’ वाली टिप्पणी पर फटकार लगाई है।

naidunia_image

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर पारित किया प्रस्ताव

मानसून सत्र के बीच एनडीए की संसदीय बैठक का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करना रहा। सभी सांसदों ने एक साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाइयां दीं। पीएम मोदी इस दौरान नए सांसदों से भी मिले।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!