ITBP कैंप में लगा स्वास्थ्य शिविर,अधिकारियों के साथ जवानों ने कराया हेल्थ चेकअप

छुईखदान। आईटीबीपी के 40 वी वाहिनी के सेनानी अनंत नारायण दत्ता द्वितीय कमान तरुण कुमार बंजारी एवं उप सेनानी ज्योति प्रकाश के अथक प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग खैरागढ़ के द्वारा मलाईदा गांव में स्थित आईटीबीपी कैंप में बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खैरागढ़ अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आईटीबीपी के अधिकारी और जवानों का निशुल्क चेकअप किया। साथ ही परामर्श देकर दवाएं बांटी गई।इस दौरान सभी 88 जवानों का बीपी, मलेरिया ,टाइफाइड,शुगर आदि जांच किया गया सभी जवान स्वस्थ पाए गए। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य रहने के भी उपाय बताए गए। चिकित्साधिकारी ने बताया कि उचित खानपान के साथ ही नियमित व्यायाम करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है।

सहायक सेनानी जीडी श्रीनिवास ने बताया कि,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से जवान लाभान्वित हुए इस अवसर पर श्री जी डी श्रीनिवास ने स्वास्थ्य शिविर में सभी डॉक्टरों का उनके अमुल्य समय जवानों को देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। सहायक सेनानी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर तो हर जगह आयोजित होते रहते हैं लेकिन यह स्वास्थ्य शिविर मुख्य रूप से आईटीबीपी के लिए आयोजित किया गया है क्योंकि जवानों के लिए अत्यंत व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाना मुश्किल हो जाता है। इस प्रकार के मेडीकल कैम्प के आयोजन से समय रहते हमारे कैंप के जवान गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। उन्हें प्राथमिक स्तर पर ही बीमारी की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे वह समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ्य रह सकते हैं। हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में इस तरह के स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहे। इस अवसर पर आइटीबीपी कैंप मलाईदा में एकदिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित करने में स्वास्थ्य विभाग खैरागढ़ की महती भूमिका रही जिसमें मुख्य रुप से पीएल पाल ,सेवा राम भुआर्य ,लक्ष्मण सिंह मरकाम ,नेहा टंडन ,अंबिका साहू ,की उपस्थिति रही साथ ही आइटीबीपी कैंप के जवानों एवं अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!