सेहत : हंसी, गुस्सा, डर और भावनाओं का शरीर पर होता है सीधा असर, जानिए क्या कहा जाता है इसे …

 

जब हम शारीरिक या मानसिक रूप से बहुत अधिक गुस्सा, डर और तनाव लेते हैं तो शरीर अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल इससे निपटने में करता है, जिसे फाइट या फ्लाइट रिस्पांस कहते हैं. इसमें नर्वस सिस्टम एडरनल ग्लैंड को एड्रेनालिन और कॉर्टिसोल छोड़ने के निर्देश देते हैं. इन हार्मोन्स की वजह से दिल की धड़कन बढ़ जाती है, बीपी बढ़ जाता है, पाचन क्रिया प्रभावित होती है और रक्त के प्रवाह में ग्लूकोज का स्तर तेजी से बढ़ता है.

error: Content is protected !!