सता रहा सेवा समाप्ति का डर
राजनांदगांव। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा समाप्ति का भय सता रहा है। इसी डर के चलते ये आज बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम मांग पत्र सौंपा।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2019 में भर्ती विज्ञापन विभिन्न पदों जैसे फार्मासिस्ट, डॉक्टर, स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट, आया, वाचमेन आदि के लिये निकला था। फिर 2021 में भर्ती ली गई थी। अब 31 मार्च 2022 को सेवा समाप्त करने की बात कही जा रही है। बताया गया कि जिले भर से 209 ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारी हैं जो शासन-प्रशासन से नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे हैं जिनमें महिला व पुरूष स्वास्थ्य कर्मी हैं। इनका यही कहना है कि जान हथेली पर रखकर कोविड 19 कोरोना काल में इन्होंने बहुतों की जान बचाई है और जब तीन-तीन चरण का कोरोना काल निकल गया तब उन्हें सेवा से निकाले जाने तारीख नियत कर दी गई है।