रायपुर। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है. कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि मंडल से हुई बातचीत के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने फैसला लिया.
बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 24 दिनों से हड़ताल पर थे. इस दौरान सरकार की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ निलंबित करने की कार्रवाई की गई, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे. आखिरकार बतौर सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य धरना स्थल पर पहुंचे, चर्चा के दौरान 4700 निलंबित और बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को बहाल करने के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया.