दिल्ली. यूपी निकाय चुनाव मामले में सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में अब 27 मार्च को सुनवाई होगी. OBC आयोग अंतिम रिपोर्ट SC को सौंप चुका है. SC के आदेश के बाद नोटिफिकेशन जारी होगा.
OBC आयोग की अंतरिम रिपोर्ट को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था. इस मामले को लेकर आज सुनवाई होनी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई को टाल दिया गया है. अब यह सुननाई 27 मार्च को होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही यूपी में नगर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा
गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के लिए गठित आयोग ने आरक्षण से जुड़ी रिपोर्ट 9 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी. 350 पन्नों की इस रिपोर्ट में जरूरी सर्वे किया गया था.
सरकार ने इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा होगी. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मुद्दे की जांच के लिए गठित आयोग की अंतरिम रिपोर्ट सौंपने के बाद सरकार ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था. पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के लिए 24 मार्च की तारीख तय की थी. आज निकाय चुनाव में आरक्षम को लेकर स्थिति साफ होने की उम्मीद थी, लेकिन सुनवाई टल गई.