‘दिल जीत लिया’, भारतीय एथलीट्स ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इतने मेडल जीतकर रचा इतिहास…

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में हमारे एथलीट्स ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है. कुल 29 मेडल जीते हैं.

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 29 मेडल के साथ अपना ऐतिहासिक सफर खत्म किया. इन खेलों के 10वें दिन यानी भारत को 2 पदक मिले. इनमें एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज शामिल था. इन मेडलों के दम पर देश ने अपने 29 मेडल पूरे किए. इस बार 25 का टारगेट रखा गया था, जिससे 4 मेडल ज्यादा ही आए हैं. पिछली बार देश ने टोक्यो में रिकॉर्ड 19 मेडल जीते थे. इस बार 10 मेडल ज्यादा मिले. इस तरह देश ने अपना ऑल टाइम बेस्ट प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया. इस बार सभी रिकॉर्ड टूट गए.

दरअसल, भारत ने इन खेलों में इतिहास का सबसे बड़ा दल भेजा था. जिसमें 84 एथलीट्स थे. सभी को उम्मीद थी कि हमारे खिलाड़ी 25 पदक लाएंगे. लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा मेडल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है. इन खेलों के इतिहास में भारत का यह बैक टू बैक ऐतिहासिक प्रदर्शन था.

28 अगस्त को आगाज, आज आखिरी दिन

पेरिस पैरालंपिक 2024 का आगाज 28 अगस्त से हुआ था. आज आखिरी दिन है. कुछ इवेंट बाकी हैं और रात में क्लोजिंग सेरेमनी होगी. रिकॉर्ड 19 पदकों के साथ भारत मेडल टैली में 16वें नंबर पर है. इस बार सबसे ज्यादा 17 पदक एथलेटिक्स में आए हैं.

10 मेडल ज्यादा, 7 गोल्ड भी शामिल

भारत ने पिछली बार जहां 19 मेडल अपने नाम किए थे तो वहीं इस बार इनकी संख्या 29 है. इस बार 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज आए हैं, जो टोक्यो पैरालंपिक से सीधा 10 ज्यादा हैं.

क्या है सबसे खास बात?

देश ने इस बार सबसे बढ़िया प्रदर्शन एथलेटिक्स में किया, जिसमें कुल 17 मेडल हासिल किए. इसके बाद बैडमिंटन का नंबर है, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!