नक्सली हमले में शहीद हुये प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह,आरक्षक ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव।  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना बोरतलाव में शहीद प्रधान आरक्षक 292 राजेश कुमार सिंह, पिता स्व0 श्री श्रीहर प्रसाद सिंह, उम्र 61 वर्ष, निवासी ग्राम डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़  वर्तमान पदस्थापना – थाना बोरतलाव, शहीद आरक्षक 532 ललित कुमार पिता स्व0 श्री बुधराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़े तुमनार (बाजारपारा), पोस्ट छोटे तुमनार, थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) एफ कम्पनी कैम्प मौहाढ़ार, थाना गातापार, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई 21वीं बटा0(भा/र) छसबल करकाभाट जिला बालोद, हाल- थाना बोरतलाव में पदस्थ थे। आज20 फरवरी  को थाना बोरतलाव क्षेत्रन्तर्गत दोनों जवान महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट की ओर रवाना हुए थे तभी ग्राम चांद-सूरज जंगल के पास आज सुबह करिबन 8ः30 बजे हथियारबंद नक्सलियों द्वारा छुपकर कायराना हरकत करते हुये अचानक दोनों जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे फायरिंग में दोनों जवान शहीद हो गये और नक्सलियों द्वारा मोटरसायकल को भी आग के हवाले किया गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना कर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। रक्षित केंद्र राजनंदगाँव में आज शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में आईजीपी डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी आईटीबीपी ओपी यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तवर, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह, टूआईसी आईटीबीपी जावेद अली, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, डीएसपी ऑप्स अजीत ओग्रे, डीएसपी नेहा वर्मा रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता एवं जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण तथा महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व शहर के गणमान्य नागरिकगण, तथा जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह, शहीद आरक्षक ललित कुमार को श्रद्ध सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

error: Content is protected !!