छत्‍तीसगढ़ में लू का अलर्ट, 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, रायपुर सबसे ज्यादा गर्म…

रायपुर छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं और तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक तापमान है. वहीं जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की और वृद्धि की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ में 21 अप्रैल  को शाम 5:30 बजे तक विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जिसमें सबसे अधिक तापमान रायपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके बाद बिलासपुर में 43.4 डिग्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 42.7 डिग्री, दुर्ग में 42.6 डिग्री, बेमेतरा में 42.3 डिग्री, और रायगढ़ में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

वहीं, मुंगेली में तापमान 41.9 डिग्री, सूरजपुर और सरगुजा में 40.8 डिग्री, कोरिया में 39.7 डिग्री, कांकेर में 38.5 डिग्री, दंतेवाड़ा में 38 डिग्री और बस्तर में 37.8 डिग्री रहा. बस्तर में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि रायगढ़ में 1.3 डिग्री की वृद्धि हुई. रायपुर में तापमान में 0.8 डिग्री, बिलासपुर में 0.4 डिग्री, और गौरेला-पेंड्रा में 0.2 डिग्री का इज़ाफा देखा गया.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले चार दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चल सकती है. साथ ही, 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भीषण गर्म हवाएं चलने की संभावना है.

अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सकती, जांजगीर-चाम्पा, रायपुर, बलौदाबाजार और बेमेतरा जिलों में एक-दो स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

वहीं अगले 48 घंटों के लिए बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिलों में भी लू चलने की संभावना जताई गई है.

हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है, लेकिन वह गर्मी से राहत दिलाने में असफल रही. भानपुरी में 2 सेमी और तोकापाल में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!