छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ रही है, जिससे लोग बुरी तरह परेशान हैं. गर्मी की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि प्रदेश में अब तक गर्मी-लू की वजह से छह लोगों की मौत हो चुकी है. तेज धूप और लू के चलते सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पक्षियों की मौत हो रही है.
47.3 डिग्री पहुंचा रायगढ़ का पारा
शुक्रवार को सबसे गर्म रायगढ़ शहर रहा. यहां पारा 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं राजधानी रायपुर का तापमान 46.4, बिलासपुर 46.8, दुर्ग 46.2 और राजनांदगांव 45.7 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें को आने वाले 24 घंटों तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
प्रदेश के इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, बलौदाबाजार, सक्ती, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांल, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़, चिरमिी, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है.
बस्तर संभाग में हल्की बारिश के बने आसार
शुक्रवार को प्रदेश के 8 ज़िलों के लिये गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जार किया था. इस दौरान सूरजपुर में 3.2 मिमी, दंतेवाड़ा 1.6मिमी,कोरबा 1.1मिमी, सरगुजा 1 मिमी,जशपुर 0.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. इस बीच बस्तर संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर, सुकमा और कोण्डागांव में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 13 जून को मानसून जगदलपुर से होते हुए छत्तीसगढ़ में एंटर कर सकता है. इसके साथ ही 21 जून को मानसून के अंबिकापुर में प्रवेश करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव होने का अनुमान है.
केरल पहुंचा मानसून
मौसम विभाग ने 31 मई तक मानसून केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. लेकिन इस बार समय से दो दिन पहले 29 मई को ही केरल में मानसून की बरसात शुरू हो गई है. बता दें कि मानसून के पहुँचने से तीन चार दिन पहले से यहां प्री-मॉनसून बारिश हो रही थी. वहीं अब यह बारिश मानसूनी बारिश में तब्दील हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार समय से पहले मानसून का पहुंचना अच्छा संकेत है. केरल के विभिन्न इलाकों में मानसून के आगमन पर भारी वर्षा हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं.
इस बार ला नीना के चलते होगी अच्छी बारिश
वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार को बताया कि इस साल जून से सितंबर के बीच मानसून सामान्य रहेगा और अच्छी बारिश होगी. अनुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी. आपको बता दें कि इस साल ला नीना के एक्टिव होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि पिछले साल अल नीनो एक्टिव था. बता दें कि अल नीनो में समुद्र का तापमान 3-4 डिग्री बढ़ जाता है और विपरीत परिस्थितियां बनती है. इसके चलते कम बारिश वाले इलाके में ज्यादा बारिश, जबकि ज्यादा बारिश वाले इलाके में कम बारिश होती है. वहीं ला नीना में समुद्र का तापमान ठंडा रहता है, जिसके चलते इसका असर दुनिया भर में होता है. और अच्छी बारिश होती है.