नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच आज कोलंबो में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। हालांकि भारतीय पारी के 25वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रुक गया है। भारत ने दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई। यदि बारिश में टीम इंडिया बैटिंग नहीं कर पाई तो ये मैच 20 ओवरों का भी हो सकता है।
मौजूदा स्कोर देखें
बुमराह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेले थे, जिसके बाद पहले बच्चे के जन्म के कारण वह मुंबई लौट गए थे और इस मुकाबले से पहले टीम से जुड़े। वहीं राहुल 6 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बारिश में धुल गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की थी और पाकिस्तान की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि ये मुकाबला पूरा हो और दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले। भारत और पाकिस्तान के जारी मैच में बारिश ने दस्तक दी है, हालांकि इस मैच के लिए रिजर्व डे है। भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।